Site icon | छपरा टुडे डॉट कॉम | #ChhapraToday.com

5जी स्पेक्ट्रम की नीलामी से चार दिन में मिलीं 1,49,855 रुपये की बोलियां

-वैष्णव ने कहा, 5जी स्पेक्ट्रम के लिए 5वें दिन शनिवार को भी जारी रहेगी नीलामी

नई दिल्ली: पांचवीं पीढ़ी के स्पेक्ट्रम 5जी की नीलामी के चौथे दिन शुक्रवार तक 23 दौर की बोली में कुल 1,49,855 रुपये की बोलियां प्राप्त हुई हैं। देश में हाई स्पीड की इंटरनेट सेवा मुहैया कराने के लिए स्पेक्ट्रम की नीलामी पाचवें दिन शनिवार को भी जारी रहेगी।

दूरसंचार मंत्री अश्विनी वैष्णव ने बताया कि 5जी स्पेक्ट्रम के लिए चार दिन में कुल 23 दौर की बोली संपन्न हुई है। नीलामी का चौथा दिन समाप्त होने तक 16 दौर की बोली में सरकार को कुल 1,49,855 करोड़ रुपये की बोलियां मिली। इसकी नीलामी का तीसरा दिन समाप्त होने तक कुल 1,49,623 करोड़ रुपये की बोलियां मिली थी, जबकि नीलामी के दूसरे दिन नौवें दौर की नीलामी में 1,49,454 करोड़ रुपये की बोलियां मिली थीं। हालांकि, 5जी स्पेक्ट्रम की नीलामी के पहले दिन ही चार दौर में 1.45 लाख करोड़ रुपये की बोली लगाई गई थी। इस तरह सरकार को चौथे दिन की 23 दौर की बोली में कुल 1,49,855 रुपये की बोलियां प्राप्त हुई हैं।

5जी स्पेक्ट्रम के लिए देश के दिग्गज उद्योगपति मुकेश अंबानी की रिलायंस जियो, सुनील भारती मित्तल की भारती एयरटेल और गौतम अडाणी की कंपनी के साथ-साथ वोडाफोन-आइडिया नीलामी की दौड़ में शामिल हैं। इस नीलामी में उत्तर प्रदेश ईस्ट सर्किल में 1800 मेगाहर्ट्ज बैंड के स्पेक्ट्रम में जियो और एयरटेल ने गहरी दिलचस्पी दिखाई है। इन कंपनियों ने दूसरे और तीसरे दिन टक्कर की बोलियां लगाईं।

5जी की इस नीलामी में विभिन्न निम्न श्रेणी में 600 मेगाहर्ट्ज, 700 मेगाहर्ट्ज, 800 मेगाहर्ट्ज, 900 मेगाहर्ट्ज, 1,800 मेगाहर्ट्ज, 2,100 मेगाहर्ट्ज, 2,300 मेगाहर्ट्ज, जबकि मध्यम श्रेणी में 3,300 मेगाहर्ट्ज और उच्च श्रेणी 26 गीगाहर्ट्ज़ आवृत्ति बैंड में स्पेक्ट्रम के लिए नीलामी आयोजित की गई है।

उल्लेखनीय है कि देश में 5जी सर्विस आने से इंटरनेट की गति 4जी के मुकाबले करीब 10 गुना ज्यादा हो जाएगी। 5जी स्पेक्ट्रम की वैधता 20 साल के लिए होगी। 5जी स्पेक्ट्रम के लिए चार प्रमुख दूरसंचार मोबाइल कंपनियों ने 21,800 करोड़ रुपये बतौर धरोहर राशि (बयाना) जमा कराया है।

Exit mobile version