Site icon | छपरा टुडे डॉट कॉम | #ChhapraToday.com

अब रोजाना ATM से निकालें 2500 और बैंक में बदलें 4500 रुपये

नई दिल्ली: सरकार द्वारा 500 और 1000 के नोट बंद किए जाने के बाद देश में नकदी की समस्या से जूझ रहे लोगों को थोड़ी राहत मिली है. सरकार ने रविवार को एटीएम से धनराशि निकासी की सीमा बढ़ाते हुए अब इसे हर रोज 2,000 रुपये से बढ़ाकर 2,500 रुपये कर दिया है.

वहीं बैंक काउंटर से पुराने नोटों से नए नोटों को बदलने की सीमा 4,000 रुपये से बढ़ाकर 4,500 रुपये कर दी गई है. वित्त मंत्रालय ने कहा, ‘बैंकों को एटीएम से रोजाना निकासी की सीमा बढ़ाकर 2,500 रुपये करने का निर्देश दिया गया है. जबकि बैंक काउंटर से प्रति हफ्ते अधिकतम निकासी की सीमा 20,000 रुपये से बढ़ाकर 24,000 रुपये कर दी गई है. बैंक से प्रतिदिन 10,000 रुपये निकासी की सीमा को हटा दिया गया है.

साथ ही बैंकों को वरिष्ठ नागरिकों और विकलांगों के लिए अलग कतारों की व्यवस्था करने के लिए कहा गया है.

Exit mobile version