Site icon | छपरा टुडे डॉट कॉम | #ChhapraToday.com

ट्रेड यूनियनों के विरोध पर केंद्र सरकार ने बदला फैसला, पीएफ पर अब 8.8% ब्याज दर

नई दिल्ली: केंद्र सरकार शुक्रवार को ईपीएफ पर यूटर्न लेते हुए 2015-16 में 8.8 फीसदी ब्याज देने को सहमत हो गई. केंद्रीय वित्त मंत्री अरुण जेटली इससे पहले ईपीएफ 2015-16 पर 8.7 फीसदी ब्याज देने की बात कही थी.

इससे पहले, वित्त मंत्रालय ने 2015-16 के लिये ईपीएफओ के 8.8 प्रतिशत ब्याज देने के निर्णय को खारिज कर दिया था और 8.7 प्रतिशत ब्याज नियत किया था. सरकार ने कर्मचारियों एवं उनके यूनियनों के विरोध प्रदर्शन के मद्देनजर निर्णय वापस लिये गये.

Exit mobile version