Site icon | छपरा टुडे डॉट कॉम | #ChhapraToday.com

प्रणब मुखर्जी, भूपेन हजारिका और नाना जी देशमुख को भारत रत्न सम्मान

नई दिल्ली: राष्ट्रपति रामनाथ कोविंद ने गुरुवार को पूर्व राष्ट्रपति प्रणब मुखर्जी, भूपेन हजारिका (मरणोपरांत) और नाना जी देशमुख (मरणोपरांत) को भारत रत्न सम्मान दिया गया. भूपेन हजारिका की ओर से उनके बेटे तेज हजारिका, नाना जी देशमुख की ओर से वीरेंद्र जीत सिंह अलंकरण समारोह में मौजूद रहे.

राष्ट्रपति कोविंद ने सबसे पहले नाना जी देशमुख के लिए भारत रत्न लेने आए वीरेंद्र जीत सिंह को अवार्ड दिया. इसके बाद गायक डॉक्टर भूपेन कुमार हजारिका की ओर से आए उनके बेटे तेज हजारिका को यह सम्मान सौंपा. इसके बाद पूर्व राष्ट्रपति प्रणब मुखर्जी को राष्ट्रपति कोविंद ने भारत रत्न से सम्मानित किया.

सम्मान समारोह में उपराष्ट्रपति एम. वैंकया नायडू, प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी, भारतीय जनता पार्टी के वरिष्ठ नेता लाल कृष्ण आडवाणी और अन्य गणमान्य मौजूद थे.

Exit mobile version