Site icon | छपरा टुडे डॉट कॉम | #ChhapraToday.com

नोटबंदी से जीडीपी में 2 फीसदी की गिरावट आई: मनमोहन सिंह

नई दिल्ली: संसद में गुरुवार को विपक्ष ने नोटबंदी को लेकर मोदी सरकार को घेरा. राज्यसभा में पूर्व प्रधानमंत्री मनमोहन सिंह ने नोटबंदी को लेकर प्रधानमंत्री मोदी पर कई सवाल उठाये

उन्होंने कहा कि प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी से पूछना चाहता हूं कि वह किसी ऐसे देश का नाम बताएं, जहां लोगों ने बैंक में अपने पैसा जमा कराए हैं लेकिन वे उसे निकाल नहीं सकते. अब तक 65 लोगों की नोटबंदी के चलते मौत हो चुकी है, जो कष्‍टदायक है. अब करेंसी सिस्‍टम में लोगों को भरोसा कम हुआ है. देश की अर्थव्‍यवस्‍था भी कमजोर हुई है. किसानों और छोटे उद्योगपतियों को नुकसान पहुंचा है.

उन्होंने कहा कि हम नोटबंदी के खिलाफ नहीं है पर लोगों को हो रही समस्‍याओं का समाधान जरूरी है. हर दिन नए नियम बनाना सही नहीं है. पीएमओ फैसले को लागू कराने मे असफल रहा. नोटबंदी से जीडीपी में 2 फीसदी गिरावट आई है. लोग अपने पैसे नहीं निकाल पा रहे हैं. पीएम लोगों की समस्‍याएं हल करें. गरीबों के लिए 50 दिन भी पीड़ादायक. आम लोगों को नोटबंदी से तकलीफ हुई है. सरकार के इस फैसले से हमारे देश के लोगों का मुद्रा और बैंकिंग प्रणाली में विश्वास कम हुआ है.

Exit mobile version