Site icon | छपरा टुडे डॉट कॉम | #ChhapraToday.com

पूर्व मुख्य चुनाव आयुक्त टीएन शेषन का निधन

New Delhi: भारत के 10वें मुख्य चुनाव आयुक्त रहे तिरुनेलै नारायण अइयर शेषन (टीएन शेषन) ने रविवार को 86 वर्ष की उम्र में दिल का दौरा पड़ने से निधन हो गया. रविवार को चेन्नई स्थित अपने आवास में रात करीब 9:30 बजे उन्होंने अंतिम सांस ली.

टीएन शेषन को लोग भारत की चुनाव व्यवस्था के सुधारक के रूप में याद करते है. उन्होंने वर्ष 1990 से 1996 में भारत के मुख्य चुनाव आयुक्त रहने के दौरान चुनाव सुधार के कई सार्थक शुरुआत की. चुनाव आयुक्त के तौर पर शेषन पारदर्शिता और दक्षता का पर्याय थे.

उनका जन्म 15 दिसंबर 1932 को केरल पलक्क्ड़ जिले के थिरुनेल्लई में हुआ था.

Former Chief Election Commissioner T N Seshan passes away

Exit mobile version