Site icon | छपरा टुडे डॉट कॉम | #ChhapraToday.com

साल का पहला चंद्रग्रहण 21 जनवरी को

दिल्ली: आगामी 21 जनवरी को चंद्र ग्रहण की दशा बन रही है. खगोलशास्त्री के अनुसार 2019 का दूसरा ग्रहण और पहला चंद्रग्रहण जनवरी महीने के तीसरे सप्ताह में 20 आैर 21 जनवरी की मध्यरात्रि को दिखाई देगा. इस चंद्रगहण को सुपर ब्लड वुल्फ मून के नाम से जाना बुलाया जा रहा है.

चंद्रमा जब धरती की छाया से होकर जाता है तो सुपरमून या लाल तांबे के रंग जैसा नजर आता है. आमतौर पर एेसे हर चंद्र ग्रहण को एक खास नाम दिया जाता है, उसी क्रम में इस चंद्रगहण का नाम भी अपने में खास है.

ये सुपर ब्लड वुल्फ मून 20 जनवरी की शाम 8 बजकर 6 मिनट पर शुरू होगा और 21 जनवरी को 1 बजकर 18 मिनट पर पूर्ण हो जायेगा.

हांलाकि ये भारत में नहीं दिखार्इ देगा जिसके चलते इसका धार्मिक रूप से कोर्इ अधिक महत्व नहीं है फिर भी ग्रह गोचर में परिर्वतन हर संजीव आैर निर्जीव पर कोर्इ ना कोर्इ प्रभाव तो डालता ही है.

Exit mobile version