Site icon | छपरा टुडे डॉट कॉम | #ChhapraToday.com

लोकसभा चुनाव: पांचवें चरण में 7 राज्य की 51 सीटों पर थमा चुनाव प्रचार, मतदान 6 मई को

New Delhi: लोकसभा चुनाव के पांचवें चरण में सात राज्यों की 51 सीटों पर चुनाव प्रचार शनिवार 5 बजे थम गया. इस के बाद प्रत्याशी डोर टू डोर जनसंपर्क कर सकेंगे.

पांचवे चरण में 6 मई को मतदान होंगे. इसमें बिहार-5, जम्मू-कश्मीर-2, झारखंड-4, मध्य प्रदेश-7, राजस्थान-12, उत्तर प्रदेश-14 और पश्चिम बंगाल-7 सीटों पर मतदान होंगे.

लगभग 8 करोड़ 75 लाख मतदाता 674 उम्मीदवारों के भाग्य का फैसला करेंगे. मतदान के लिए 96 हजार से अधिक मतदान केंद्र बनाए गए हैं.

उत्तर प्रदेश– धौरहरा, सीतापुर, मोहनलाल गंज, लखनऊ, राय बरेली, अमेठी, बांदा, फतेहपुर, कौशाम्बी, बाराबंकी, फैजाबाद, बहराइच, कैसरगंज, गौंडा  

राजस्थान– श्रीगंगानगर, बीकानेर, चूरू, झुन्झुनू, सीकर, जयपुर (ग्रामीण), जयपुर, अलवर, भरतपुर, करौली-धौलपुर, दौसा, नागौर

मध्य प्रदेश– टीकमगढ़, दमोह, खजुराहो, सतना, रीवा, होशंगाबाद, बेतूल

बिहार– सीतामढ़ी, मधुबनी, मुजफ्फरपुर, सारण, हाजीपुर

जम्मू– लद्दाख, अनंतनाग

झारखंड– कोडरमा, रांची, खूंटी, हजारीबाग

पश्चिम बंगाल– बंगांव, बैरकपुर, हावड़ा, उलुबेरिया, श्रीरामपुर, हुगली, आरामबाग

Exit mobile version