Site icon | छपरा टुडे डॉट कॉम | #ChhapraToday.com

पर्यावरणविद डा. प्रशान्त सिन्हा ने माइक्रोकाउंट्स टीम को पौधे लगाने का दिलाया संकल्प

New  Delhi: वृक्ष जीवन के अस्तित्व के लिए प्रकृति का अनुपम उपहार है। यह बात पर्यावरणविद एवं लेखक डा. प्रशान्त सिन्हा ने माइक्रोकाउंट्स इंफ्फोसिस्टम के ऋषिकेश में हुए वार्षिक मिलन समारोह के दौरान कही। दो दिवसीय समारोह की शुरूआत वृक्षारोपण के साथ हुआ।

डा. सिन्हा ने माइक्रोकाउंट्स इंफोसिस्टम की पूरी टीम को अधिक से अधिक वृक्ष लगाने और उनको सरंक्षण करने के लिए संकल्प दिलाया। यही पौधे कल वृक्ष बनकर हमारी प्रकृति और आने वाले कल को बच्चों के लिए शुद्ध और सुंदर बनाकर रखेंगे।

उन्होंने टीम से आगे भी अपने परिवार के सदस्यों, मित्रों एवं पड़ोसियों से प्रत्येक जन्मदिवस पर कम से कम एक वृक्ष लगाने और सरंक्षण के लिए आग्रह किया। डा. प्रशान्त ने कहा कि आज मानव स्वयं को प्रकृति का स्वामी समझ रहा है।

वह प्रकृति संपदा का अत्याधिक दोहन कर रहा है। यही कारण है कि पर्यावरण असंतुलन के चलते भूकंप, सूखा, अतिवृष्टि, अनावृष्टि जैसे गंभीर संकट झेलने को विवश हैं। डा. प्रशान्त सिन्हा ” पचास शहर पचास पेड़ ” एक मुहिम चला रहे हैं जिसमे लोगों को वृक्षारोपण की महत्व को बताया करते हैं।

माइक्रोकाउंट्स इंफोसिस्टम कैश प्रॉसेसिंग सिस्टम की अग्रणी कम्पनी पर्यावरण के क्षेत्र में अपना पुरा योगदान देती रही है।

Exit mobile version