Site icon | छपरा टुडे डॉट कॉम | #ChhapraToday.com

टीकाकरण के लिए रजिस्ट्रेशन को लेकर युवाओं में भारी उत्साह

नई दिल्ली: एक मई से 18 साल से ऊपर सभी लोगों के लिए शुरू होने वाले टीकाकरण कार्यक्रम के लिए बुधवार शाम को ऑनलाइन पंजीकरण शुरू हो गया है। हालांकि टीके के लिए रजिस्ट्रेशन कराने में युवाओं को खासी दिक्कतें भी आईं हैं।
कइयों ने शिकायत की कि एप काम नहीं कर रहा है तो कहीं एप खुल ही नहीं पाया। इस पर राष्ट्रीय स्वास्थ्य प्राधिकरण के सीईओ आरएस शर्मा ने कहा कि कई दिनों से लगातार हमने एक दिन में लगभग 50 लाख लोगों का पंजीकरण कराया है। इस बार वह संख्या दो गुनी हो सकती है। 
उन्होंने कहा कि बुधवार को 50 लाख की संख्या से दोगुने से भी अधिक की उम्मीद कर रहे हैं। आशा है कि हमारा सिस्टम आज पंजीकरण खोलने पर लोड लेने में सक्षम होगा। शर्मा ने कहा कि कोविन पोर्टल पर एक साथ अफरातफरी न हो इसके लिए लोगों को तभी लॉग-इन करना और अपॉइंटमेंट लेना चाहिए। तब एप्वाइंटमेंट उपलब्ध हो। उन्‍होंने बताया कि एप विभिन्न संस्थाओं द्वारा दी गई कीमत और केन्द्रों की भी जानकारी सांझा करेगा।

 

Exit mobile version