Site icon | छपरा टुडे डॉट कॉम | #ChhapraToday.com

असमः 6.4 तीव्रता का भूकंप, नुकसान की आशंका

गुवाहाटी: असम के शोणितपुर जिला मुख्यालय शहर तेजपुर में बुधवार सुबह 07 बजकर 51 मिनट 25 सेकेंड पर 6.4 तीव्रता के भूकंप के झटके महसूस किए गए. शुरुआती जानकारी के मुताबिक भूकंप से कुछेक इलाकों में नुकसान हुआ है.

भूकंप का झटका महसूस होते ही लोग अपने घरों से बाहर निकल आए। बड़े भूकंप के बाद आफ्टर शॉक दो से अधिक बार छोटे-छोटे भूकंप के झटके महसूस किये गये हैं। जिसके चलते इलाके में दहशत व्याप्त है।

सिस्मोलॉजी केंद्र से मिली जानकारी के अनुसार असम सहित समूचे पूर्वोत्तर भारत के साथ ही देश के अन्य हिस्सों में भी भूकंप के झटके महसूस किये गये हैं।

सिस्मोलॉजी विभाग की ओर से मिली जानकारी के अनुसार भूकंप का केंद्र तेजपुर से 38 किमी दूर पश्चिम उत्तर पश्चिम में जमीन में 10 किमी नीचे स्थित था। भूकंप का एपीक सेंटर 26.7314 उत्तरी अक्षांश तथा 92.4194 पूर्वी देशांत्तर पर स्थित था। आपदा प्रबंधन व अन्य सरकारी एजेंसियां नुकसान का आकलन करने में जुटी हुई हैं। शुरुआती रिपोर्ट में कहीं से किसी के हताहत होने की जानकारी नहीं मिली है।

भूकंप का प्रभाव असम समेत उत्तर बंगाल में महसूस किया गया है। गुवाहाटी में कई जगह बिजली गुल होने की भी जानकारी मिली है। बड़े भूकंप के बाद भूकंप के लगातार दो झटके महसूस किए गए। पहला झटका 7 बजकर 51 मिनट पर महसूस किया गया। इसके थोड़ी देर बाद दो और झटके महसूसकिए गए। असम के कई घरों में दरारें आ गई हैं। भूकंप के झटके के बाद अब असम से नुकसान की तस्वीरें सामने आने लगी है।राज्य के स्वास्थ्य मंत्री हिमंत विश्वशर्मा ने दो तस्वीरें शेयर की हैं, जिससे नुकसान का आकलन किया जा सकता है।

असम समेत पूरा पूर्वोत्तर क्षेत्र भूकंप के लिए संवेदनशील जोन 05 के अंतर्गत आता है। इसी वजह से यहां भूकंप का खतरा बना रहता है।

Exit mobile version