Site icon | छपरा टुडे डॉट कॉम | #ChhapraToday.com

हिमाचल प्रदेश के चंबा और कांगड़ा में भूकंप के झटके

शिमला: हिमाचल प्रदेश के चंबा और कांगड़ा जिले में सोमवार रात भूकंप के हल्के झटके महसूस किए गए। रिक्टर पैमाने पर इसकी तीव्रता 3.7 मापी गई।

मौसम विज्ञान केंद्र शिमला के मुताबिक भूकंप के झटके रात 10 बजकर 38 मिनट पर महसूस किए गए। इसका केंद्र चंबा जिला में जमीन से पांच किलोमीटर गहराई में था। भूकंप के झटके महसूस होते ही लोग घरों से बाहर निकल आए। राज्य आपदा प्रबंधन प्राधिकरण के निदेशक सुदेश मोक्ता ने बताया कि भूकंप के झटके कम तीव्रता के थे। इसमें किसी के हताहत और नुकसान की रिपोर्ट नहीं है।

गौरतलब है कि हिमाचल प्रदेश भूकंप की दृष्टि से बेहद संवेदनशील है। चंबा, कांगड़ा और मंडी जिले अति संवेदनशील जोन 4 व 5 में शामिल हैं। वर्ष 1905 में चंबा और कांगड़ा जिलों में आये विनाशकारी भूकंप में 10 हजार से अधिक लोग मारे गए थे।

Exit mobile version