Site icon | छपरा टुडे डॉट कॉम | #ChhapraToday.com

कोविन प्लेटफॉर्म से कई देशों को होगा लाभ: डॉ. हर्षवर्धन

नई दिल्ली: केन्द्रीय स्वास्थ्य मंत्री डॉ. हर्षवर्धन ने टीकाकरण के लिए बनाई गई व्यवस्था कोविन प्लेटफॉर्म को वैश्विक करने का आहवान किया। सोमवार को आयोजित कोविन ग्लोबल कॉन्क्लेव में डॉ. हर्षवर्धन ने कहा कि कोविन प्लेटफॉर्म के लिए कई देशों से मांग आई है। इस तकनीकी को भारत पूरी दुनिया को देने के लिए उत्साहित है। उम्मीद है कि भारत की इस तकनीकी से सभी देशों को लाभ होगा।

उल्लेखनीय है कोरोना से बचाव का टीकाकरण का पंजीकरण करने के लिए इस सहज तरीके की शुरुआत की गई थी। कोविन प्लेटफार्म पर अब तक 30 करोड़ से ज्यादा लोगों ने पंजीकरण करवाया है। । भारत द्वारा विकसित इस कोविन प्लेटफॉर्म के लिए अब तक 50 से अधिक देशों ने रुचि दिखाई है। यह भारतीय तकनीकी व इसे विकसित करने वालों के लिए गौरव का विषय है। प्रधानमंत्री मोदी ने भी इस पर हर्ष जताया है।

Exit mobile version