Site icon | छपरा टुडे डॉट कॉम | #ChhapraToday.com

दिल्ली के कालकाजी मंदिर में माता के जागरण का मंच गिरा, महिला की मौत, 17 घायल

नई दिल्ली, 28 जनवरी (हि.स.)। राष्ट्रीय राजधानी दिल्ली के प्रमुख देवस्थान कालकाजी मंदिर में रात को माता के जागरण का मंच गिर जाने से एक महिला की मृत्यु हो गई और 17 अन्य घायल हो गए। पुलिस और दमकल विभाग ने इस हादसे की पुष्टि की है।

इस हादसे में हताहत महिला श्रद्धालु की आयु 45 वर्ष बताई गई है। पुलिस ने जागरण के आयोजकों के खिलाफ मामला दर्ज कर जांच प्रारंभ कर दी है। दमकल विभाग के निदेशक अतुल गर्ग ने बताया कि हमारे कंट्रोल रूम को देररात करीब 12:47 बजे इस घटना की सूचना मिली।

उन्होंने बताया कि तत्काल फायर ब्रिगेड की तीन गाड़ियां भेजी गईं। घायलों में सात की पहचान हो गई है। वह हैं-कमला देवी (60 ), शीला मित्तल (81), सुनीता (पांच), हर्ष (21), अलका वर्मा (33), आरती वर्मा (18), रिशिता ( 17), मनु देवी (32) शामिल हैं। बाकी घायलों की पहचान की जा रही है।

Exit mobile version