Site icon | छपरा टुडे डॉट कॉम | #ChhapraToday.com

केजरीवाल सरकार का बड़ा फैसला, डीजल के दाम 8.36 रुपये कम किए

नई दिल्ली: कोरोना महामारी के बीच मुख्यमंत्री अरविंद केजरीवाल ने दिल्ली के लोगों को बड़ा तोहफा दिया. दरअसल, केजरीवाल सरकार ने कोरोना महामारी के बीच खराब अर्थव्यवस्था और बढ़ती महंगाई को देखते हुए डीजल का दाम घटाने का फैसला किया है. इस दौरान सीएम केजरीवाल ने कहा कि दिल्ली में डीजल पर अब सिर्फ 16 फीसद ही वैट लगेगा. केजरीवाल सरकार की इस राहत के बाद दिल्ली में अब डीजल 73.64 रुपये प्रति लीटर मिलेगा.

मुख्यमंत्री केजरीवाल ने कहा कि दिल्ली की जनता महंगाई से परेशान है. अर्थव्यवस्था भी पटरी पर नहीं है. हमने आज कैबिनेट की मीटिंग की और सभी को सुनने के बाद हमने डीजल के दाम 8.36 रुपये कम करने का फैसला लिया है. इस दौरान उन्होंने एलान किया कि दिल्ली में अब डीजल पर सिर्फ 16 फीसद ही वैट लगाया जाएगा.

Exit mobile version