Site icon | छपरा टुडे डॉट कॉम | #ChhapraToday.com

जाट आंदोलन के मद्देनजर रोहतक और भिवानी में लगा कर्फ्यू

चंडीगढ़: हरियाणा में आरक्षण के मुद्दे पर जाटों का आंदोलन शुक्रवार को हिंसक रूप ले लिया. हालात के बिगड़ने के मद्देनजर रोहतक और भिवानी में कर्फ्यू लगा दिया गया है और साथ ही हिंसा से सर्वाधिक प्रभावित रोहतक और भिवानी के शहरी इलाकों में हिंसा में लिप्त लोगों को देखते ही गोली मारने के आदेश जारी किए गए हैं. हालात को काबू में करने के लिए सेना को भी रवाना कर दिया गया. प्रदर्शनकारी भीड़ के तोड़फोड़ पर उतर आने और हिंसा में शामिल होने के चलते तत्काल प्रभाव से कर्फ्यू लगा दिया गया है. करीब 50 किलोमीटर की दूरी पर स्थित समीपवर्ती हिसार छावनी से सेना की इकाइयों को रोहतक के लिए रवाना कर दिया गया.

Exit mobile version