Site icon | छपरा टुडे डॉट कॉम | #ChhapraToday.com

दागी उम्मीदवारों को क्यों प्रत्याशी बनाया, ये भी बताना होगा

नई दिल्ली: चुनाव आयोग के ऐलान के साथ ही 5 राज्यों में चुनावी बिगुल बज गया है और आचारसंहिता लागू हो गई है. देश में कोरोना के बिगड़ते हालात के बीच शनिवार को चुनाव आयोग ने यूपी में सात चरणों में मतदान कराने की घोषणा की है. चुनाव आयोग ने अहम ऐलान किया है कि दागी उम्मीदवारों (Criminal background candidates) को अपना आपराधिक रिकॉर्ड अखबारों में प्रकाशित कराना होगा. राजनीतिक दलों को ये बताना होगा कि उन्होंने दागी प्रत्याशियों को क्यों चुना है.राजनीतिक तौर पर सबसे अहम उत्तर प्रदेश में 7 चरण में चुनाव काफी अहम होगा. पहला चरण 10 फरवरी को होगा. इसके बाद बांकी 6 चरण के चुनाव — 14, 20, 23, 27 फरवरी और 3 और 07 मार्च को होंगे. इसके अलावा पंजाब, उत्तराखंड और गोवा में एक ही चरण में 14 फरवरी को चुनाव होंगे. मणिपुर में दो चरणों में 27 फरवरी और 3 मार्च को मतदान होंगे. मतगणना और नतीजों का ऐलान 10 मार्च को होगा.

चुनाव आयोग ने ये भी कहा कि सभी आपराधिक छवि वाले प्रत्याशियों को अपने ऊपर मुकदमों की जानकारी तीन बार अखबार में प्रकाशित करानी होगी. राजनीतिक दलों को अपनी वेबसाइट पर अपनी पार्टी के उम्मीदवारों के केस की जानकारी देना अनिवार्य होगी.

Exit mobile version