Site icon | छपरा टुडे डॉट कॉम | #ChhapraToday.com

फिर बढ़ता कोरोना, पिछले 24 घंटे में दर्ज हुए 35,871 नए COVID-19 मामले

नई दिल्ली: भारत में एक बार फिर कोरोनावायरस बेहिसाब बढ़ रहा है. कोविड-19 के नए केसों में 24 फीसदी की बढ़ोतरी देखने को मिली है. पिछले 24 घंटे में कोरोना वायरस के 35,871 नए मामले दर्ज किए गए हैं. इसके साथ ही कोरोना वायरस के कुल मामलों की संख्या 11,474,605 हो गई है. मौत के आंकड़ों की बात करें तो पिछले 24 घंटे में 172 लोगों की कोरोना की वजह से मौत हुई है. इसके साथ ही इस वायरस से मरने वालों की कुल संख्या 159,216 पहुंच गई है.

पूरे देश में महाराष्ट्र से सबसे ज्यादा मामले सामने आ रहे हैं. महाराष्ट्र में बुधवार को कोरोना वायरस संक्रमण के 23,179 नये मामले सामने आये जो 2021 में एक दिन में दर्ज किये गये सबसे अधिक मामले हैं. स्वास्थ्य अधिकारियों ने बताया कि नये मामलों को मिलाकर राज्य में संक्रमण के मामलों की कुल संख्या बढ़कर 23,70,507 हो गई है. अधिकारी ने बताया कि बुधवार को इस महामारी से 84 और मरीजों की मौत होने से मृतकों की संख्या बढ़कर 53,080 हो गई.

Exit mobile version