Site icon | छपरा टुडे डॉट कॉम | #ChhapraToday.com

देश में तेजी से फ़ैल रहा Covid19 का संक्रमण, मामले बढ़कर 5 लाख के पार

नई दिल्ली: देश में में कोरोना वायरस (Covid19) का संक्रमण तेजी से बढ़ रहा है. शुक्रवार की शाम देश में संक्रमितों का आंकड़ा 5 लाख के पार हो गया. अब भारत दुनिया में कोरोना से सबसे ज्यादा प्रभावित देशों की सूची में केवल अमेरिका, ब्राजील और रूस से ही पीछे है.

देश कोरोना से सबसे ज्यादा प्रभावित महाराष्ट्र में संक्रमितों की संख्या 1,52,765, हो गई. भारतीय आयुर्विज्ञान अनुसंधान परिषद (ICMR) के अनुसार 25 जून तक कुल 77,76,228 नमूनों की जांच की जा चुकी है. जिनमें से 2,15,446 नमूनों की जांच बृहस्पतिवार को की गई. देश में कोविड-19 जांच प्रयोगशालाओं की संख्या बढ़ाने के क्रम में पिछले 24 घंटे में 11 नयी प्रयोगशालाओं को शामिल किया गया है. भारत में अब कुल 1,016 कोविड-19 जांच प्रयोगशालाएं हैं जिनमें से 737 सरकारी और 279 निजी प्रयोगशालाएं हैं.

Exit mobile version