Site icon | छपरा टुडे डॉट कॉम | #ChhapraToday.com

देश में Covid19 महामारी से संक्रमित लोगों के स्‍वस्‍थ होने की दर 50 प्रतिशत से अधिक हुई

New Delhi: देश में Covid19 महामारी से संक्रमित लोगों के स्‍वस्‍थ होने की दर 50 प्रतिशत से अधिक हो गई है. पिछले 24 घंटों के दौरान आठ हजार से ज्‍यादा लोग स्‍वस्‍थ हुए हैं. अभी तक देश में कोरोना वायरस के संक्रमण से एक लाख 62 हजार 378  लोग स्‍वस्‍थ हो चुके हैं.

स्‍वास्‍थ्‍य मंत्रालय ने एक बयान में बताया कि स्‍वस्‍थ होने की दर संकेत करती है कि संक्रमण से पीडि़त आधे से अधिक लोग स्‍वस्‍थ हो गए हैं. उचित समय से संक्रमण की पहचान और बेहतर चिकित्‍सा प्रबन्‍धन से स्‍वस्‍थ होने की दर बढ़ी है. फिलहाल एक लाख 49 हजार 348 संक्रमित लोगों का इलाज चल रहा है.

भारतीय आयुर्विज्ञान अनुसंधान परिषद ने कोरोना वायरस से संक्रमित व्‍यक्तियों की जांच के लिए परीक्षण प्रक्रिया तेज कर दी है. सरकारी प्रयोगशालाओं की संख्‍या बढकर 646 और निजी प्रयोगशालाओं की संख्‍या 247 हो गई है. पिछले 24 घंटे के दौरा एक लाख 51 हजार व्‍यक्तियों की जांच की गई है.

Exit mobile version