Site icon | छपरा टुडे डॉट कॉम | #ChhapraToday.com

Booster Dose: आज से 18+ सभी को लगेगा बूस्टर डोज

New Delhi: देश में कोरोना वायरस के खिलाफ जंग को लेकर आज अहम दिन है. आज यानी 15 जुलाई से लोगों को बूस्टर डोज लगनी शुरू हो रही है. यह डोज सरकार की तरफ से मुफ्त में दी जाएगी. बता दें, इससे पहले तीसरी डोज के लिए शुल्क चुकाना पड़ता था. लेकिन आजादी के अमृत महोत्सव के मौके पर मोदी सरकार ने इसे अगले 75 दिनों तक मुफ्त देने का ऐलान किया है.

30 सितंबर तक चलेगा अभियान: आज से लोगों को वैक्सीन की बूस्टर डोज लगनी शुरू हो जाएगी. बूस्टर डोज कार्यक्रम अगले 75 दिनों तक चलेगा. यानी सरकार 30 सितंबर तक लोगों को मुफ्त वैक्सीन की बूस्टर डोज मुहैया कराएगी. वहीं, इस अभियान को सफल बनाने के लिए सरकार ने शहरी और ग्रामीण क्षेत्रों के अस्पतालों में पर्याप्त मात्रा में वैक्सीन मुहैया करा दी है. इससे पहले अभी तक प्रिकॉश्नरी डोज सरकारी अस्पतालों में सिर्फ बुजुर्गों को ही दी जा रही थी.

क्यों जरूरी है बूस्टर डोज: कोरोना के खिलाफ बूस्टर डोज बेहद जरूरी है. क्योंकि, वैज्ञानिकों की शोध में यह बात सामने आयी है कि, समय बढ़ने के साथ-साथ कोरोना के खिलाफ शरीर की इम्युनिटी कम होने लगती है. ऐसे में इम्युनिटी बढ़ाने के लिए बूस्टर डोज बेहद जरूरी हो जाता है. कई जानकारों का मानना है कि कोरोना के खिलाफ जंग में बूस्टर डोज जरूरी है.

डरा रहे कोरोना के बढ़ते आंकड़े: गौरतलब है कि देश में कोरोना के बढ़ते आंकड़े डराने लगे हैं. बीते कई दिनों से कोरोना के बढ़े आंकड़े सामने आ रहे हैं. स्वास्थ्य मंत्रालय के मुताबिक, गुरुवार की सुबह एक दिन में कोरोना कोरोना वायरस के 20,139 नये मामले सामने आये थे. इन आंकड़ों के बाद भारत में कोविड 19 संक्रमितों की संख्या बढ़कर 4,36,89,989 हो गयी है.

Exit mobile version