Site icon | छपरा टुडे डॉट कॉम | #ChhapraToday.com

#Corona: देश में संक्रमण के मामले 13.8 लाख के पार, 24 घंटे में 705 लोगों की मौत

नई दिल्ली: देश में हर दिन कोरोना के मामले में बढ़ोतरी देखी जा रही है. शनिवार को देशभर में एक दिन में 48,661 पॉजिटिव केस सामने आए और इस बीमारी से 705 लोगों की मौत दर्ज की गई. ये पिछले 24 घंटे का आंकड़ा है.

स्वास्थ्य मंत्रालय के आंकड़ों के मुताबिक, देशभर में कोरोना के पॉजिटिव केस की संख्या 13,85,522 हो गई है जबकि एक्टिव केस की तादाद 4,67,882 है. मंत्रालय ने बताया कि देश में कोरोना बीमारी से अब तक 8,85,577 लोग ठीक हो चुके हैं और कुल 32,063 लोगों की मौत दर्ज की गई है.

पिछले 24 घंटे की बात करें तो 4,42,031 सैंपल का टेस्ट किया गया है. ऐसा पहली बार देखने में आया है कि सरकारी लैब ने एक नया रिकॉर्ड बनाते हुए एक दिन में 3,62,153 सैंपल टेस्ट किए. देश में प्राइवेट लैब भी अच्छी-खासी संख्या में टेस्ट कर रहे हैं. स्वास्थ्य मंत्रालय के मुताबिक, प्राइवेट लैब में पिछले एक दिन में 79,878 टेस्ट किए गए हैं.

Exit mobile version