Site icon | छपरा टुडे डॉट कॉम | #ChhapraToday.com

#CoronaVirus: केजरीवाल सरकार का बड़ा फैसला, दिल्ली के सभी मॉल होंगे बंद

कोरोना वायरस के बढ़ते संक्रमण को रोकने के लिए दिल्ली सरकार ने बड़ा फैसला लिया है. दिल्ली में सभी शॉपिंग मॉल को बंद करने का फैसला किया गया है. मुख्यमंत्री अरविंद केजरीवाल ने ट्वीट कर इसका ऐलान किया. इस दौरान मॉल में सब्जी, मेडिकल स्टोर और किराना की दुकानें खुलीं रहेंगी. ऐसे में किसी भी व्यक्ति को पैनिक होने की जरूरत नहीं है और एकदम से सामान स्टोर करने की जरूरत नहीं है.

गौरतलब है कि दिल्ली सरकार का ये फैसला महाराष्ट्र के एकदम बाद आया है. महाराष्ट्र सरकार ने शुक्रवार को ही मुंबई, नागपुर समेत कुल चार शहरों में सभी दफ्तरों को बंद करने का आदेश दिया है. हालांकि, इन शहरों में भी सब्जी, मेडिकल स्टोर, किराना की दुकानें खुली रहेंगी. ऐसे में लोगों को वहां पर भी जरूरी सामान के लिए पैनिक होने की जरूरत नहीं है.

बता दें कि पिछले 48 घंटों में देश में कोरोना वायरस के मामलों में जबरदस्त उछाल आया है. शुक्रवार को ही लखनऊ से चार, महाराष्ट्र से तीन, गुजरात से तीन, पंजाब से तीन मामले सामने आए हैं. देश में अबतक कोरोना वायरस के मामलों की संख्या 210 के करीब पहुंच गई है. जबकि चार लोगों की मौत अबतक हो चुकी है.

Exit mobile version