Site icon | छपरा टुडे डॉट कॉम | #ChhapraToday.com

देश में 24 घंटे के भीतर COVID-19 के सबसे ज्यादा 9,887 नए मामले, रिकॉर्ड 294 लोगों की मौत

PTI23-04-2020_000083B

नई दिल्ली: अनलॉक-1 का पहला चरण से शुरू होने से पहले देश में कोरोनावायरस संक्रमण के मामले तेजी से बढ़ रहे हैं. Covid-19 संक्रमितों का कुल आंकड़ा आज 2.36 लाख के पार पहुंच गया है. स्वास्थ्य मंत्रालय की ओर से जारी आंकड़ों के मुताबिक, भारत में कोरोनावायरस मरीज़ों की कुल संख्या 236657 हो गई है और जबकि इस वायरस से अब तक 6642 लोगों की मौत हो चुकी है. वहीं, पिछले 24 घंटों में कोरोना के 9887 नए मामले सामने आए हैं और 294 लोगों की जान गई है. पिछले 24 घंटों में कोरोना के मामलों और मृतकों की संख्या में यह सबसे बड़ा उछाल है. हालांकि, राहत की बात यह है कि 114073 मरीज कोरोना को मात देने में कामयाब हुए हैं. रिकवरी रेट 48.20 प्रतिशत पर पहुंच गया है.

Exit mobile version