Site icon | छपरा टुडे डॉट कॉम | #ChhapraToday.com

देश में 15 दिन में एक लाख से दो लाख हो गए केस, एक लाख रिकवर और एक लाख एक्टिव

PTI23-04-2020_000083B

देश में कोरोना मरीजों का आंकड़ा 2 लाख के पार पहुंच गया है. हैरानी की बात है कि महज 15 दिन में मरीजों की संख्या एक लाख से 2 लाख हो गई, जबकि एक लाख केस होने में 108 दिन लगे थे. कोरोना मरीजों के बढ़ते आंकड़े के बीच राहत की खबर यह है कि इस बीमारी से ठीक होने वालों का आंकड़ा भी बढ़ता जा रहा है.

19 मई को सुबह स्वास्थ्य मंत्रालय की ओर से जारी रिपोर्ट के मुताबिक, देश में कोरोना मरीजों का आंकड़ा 1 लाख 1 हजार 139 था, जिसमें 3163 लोगों की मौत हो गई थी. 15 दिन बाद यानी आज देश में कुल कोरोना मरीजों का आंकड़ा 2 लाख को पार कर गया है. यानी अब देश में कोरोना केस के डबल होने की रेट 15 दिन है.

Exit mobile version