Site icon | छपरा टुडे डॉट कॉम | #ChhapraToday.com

Corona संकट: केन्द्रीय कैबिनेट का बड़ा फैसला, सांसदों के वेतन में होगी 30 प्रतिशत की कटौती, MPLAD फंड दो साल के लिए स्थगित

नई दिल्ली: कोरोना वाइरस निपटने के लिए केंद्र सरकार लगातार प्रयास कर रही है. इसको लेकर देश में Lockdown भी किया गया है. देश में आये इस संकट के दौरान से निपटने के लिए अपने प्रयासों के अंतर्गत सोमवार को केंद्रीय कैबिनेट ने सांसदों के वेतन में 30% की कटौती को मंजूरी दी है.

प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी की अध्यक्षता में हुई कैबिनेट की बैठक की जानकारी देते हुए केंद्रीय मंत्री प्रकाश जावडेकर ने बताया कि बैठक में दो फैसले लिए गए. जिनमें सभी सांसदों के वेतन में एक साल के लिए 30 फीसदी कटौती को मंजूरी दी गयी है. वही दो साल के लिए MPLAD फंड को खत्म कर दिया गया है.

इसके साथ ही राष्ट्रपति, उपराष्ट्रपति, प्रधानमंत्री और राज्यपाल भी एक साल तक अपनी सैलरी 30 फीसदी कम लेंगे. राष्ट्रपति, उपराष्ट्रपति और राज्यपालों ने ये फैसला स्वैच्छिक रूप से लिया है. सांसदों की इस सैलरी का इस्तेमाल कोरोना वायरस से लड़ने के लिए किया जाएगा. केंद्र सरकार इसके लिए अध्यादेश जारी करेगी.

Exit mobile version