Site icon | छपरा टुडे डॉट कॉम | #ChhapraToday.com

कोरोना का खतरा, देश में 24 घंटे में 15,528 नए संक्रमित, 25 की मौत

नई दिल्ली:  देश में कोरोना वायरस के नए मरीज लगातार बढ़ रहे हैं। पिछले 24 घंटे में मंगलवार सुबह आठ बजे तक देश में कोरोना के 15,528 नए मरीज मिले हैं। इस अवधि में कोरोना महामारी को मात देने वाले लोगों की संख्या 16,113 है, जबकि कोरोना वायरस से संक्रमित 25 मरीजों की मौत हो गई.

केंद्रीय स्वास्थ्य मंत्रालय के मुताबिक देश में कोरोना वायरस से ठीक होने वालों की कुल संख्या चार करोड़ 31 लाख 13 हजार 623 हो गई है। इस दौरान रिकवरी दर 98.47 प्रतिशत हो गई। फिलहाल देश में सक्रिय मरीजों की संख्या एक लाख 43 हजार 654 है। जबकि दैनिक संक्रमण दर 3.32 प्रतिशत है।

आईसीएमआर के मुताबिक बीते 24 घंटों में 4 लाख 68 हजार से ज्यादा टेस्ट किए गए। अबतक कुल 87 करोड़ टेस्ट किए जा चुके हैं।

Exit mobile version