Site icon | छपरा टुडे डॉट कॉम | #ChhapraToday.com

दिल्ली में इन दस केंद्रों पर भोजन उपलब्ध करा रही बिहार सरकार

नई दिल्ली: आपदा प्रबंधन विभाग, बिहार द्वारा कोरोना वायरस संक्रमण के रोकथाम हेतु लॉकडाउन के कारण दिल्ली में बिहार राज्य के श्रमिकों के लिए दस केंद्रों पर भोजन उपलब्ध कराया जा रहा है.

दोपहर का भोजन 12 बजे से 2 बजे और रात्रि भोजन संध्या 7 बजे से 9 बजे तक की व्यवस्था की गयी है.

निम्न केंद्रों पर भोजन की विशेष व्यवस्था की गयी है.

1- बदरपुर- मीठापुर चौक, पुलिस चौकी के पास, गोल चक्कर पर, परशुराम मंदिर के सामने दिल्ली-110044

2- सोनिया विहार- E3/47 गली न 3, चौथा पुस्ता, दिल्ली-110090

3- पालम कॉलोनी- F ब्लॉक, शास्त्री पार्क, राज नगर-2, न्यू दिल्ली-110007

4- आया नगर- C-1 ब्लॉक, फेज़-4, कलिंगा स्कूल, H ब्लॉक, हेरिटेज पब्लिक स्कूल के पास, ज़िला-महरौली- 110047

5- किरारी- T ब्लॉक G ब्लॉक प्रेम नगर, नई दिल्ली 110086

6- शकरपुर- B-56, साउथ गणेश नगर

7- शकरपुर- काली मंदिर, गणेश नगर काम्प्लेक्स

8- बुरारी- हाउस न 707, G-3, B- ब्लॉक, जनता विहार, मुकुंदपुर Extn, पार्ट 1

9- बुरारी- हाउस न.4, गली न.29, बंगाली कॉलोनी

10- गोविंदपुरी- गली न.1308/2, गोविन्दपुरी, नई दिल्ली, 110019

सूचना प्रदान एवं प्राप्त करने के लिए इन हेल्पलाइन नंबर (011-23792009, 011-23014326, 011-23013884) एवं आपदा प्रबंधन विभाग के कंट्रोल रूम न. 0612-2294204, 2294205 पर कॉल किया जा सकता है.

Exit mobile version