Site icon | छपरा टुडे डॉट कॉम | #ChhapraToday.com

राहुल का मोदी सरकार पर तंज, कहा- सदियों का बनाया, पलों में मिटाया

नई दिल्ली: कोरोना महामारी को हराने को लेकर देशभर में चल रहे टीकाकरण अभियान में टीकों को कमी पर कांग्रेस नेता राहुल गांधी ने केंद्र की मोदी सरकार को घेरा है। उन्होंने आरोप लगाते हुए कहा कि प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी और उनकी सरकार ने देश को कठिन दौर में लाकर खड़ा कर दिया है।

राहुल गांधी ने गुरुवार को ट्विटर पर शायराना अंदाज में सरकार पर हमला बोला। उन्होंने ट्वीट में लिखा, ‘सदियों का बनाया, पलों में मिटाया, देश जानता है कौन ये कठिन दौर लाया’। अपने ट्वीट के साथ राहुल ने हैश टैग के जरिए कोरोना वैक्सीेन की कमी, महंगाई, बेरोजगारी, किसानों को समस्याओं और एलएसी (लाइन ऑफ एक्चुकअल कंट्रोल) के मुद्दे को भी उठाया। हालांकि, ट्वीट में उन्होंने किसी का नाम नहीं लिखा, लेकिन आक्रामक रुख और भाषा से साफ है कि उनका निशाना केंद्र की मोदी सरकार पर था।

इससे पहले बुधवार को राहुल गांधी ने टीकाकरण अभियान की धीमी गति को लेकर मोदी सरकार पर तंज कसा था। उन्होंने कहा था कि सिर्फ जुमले हैं, वैक्सीन नहीं।

Exit mobile version