Site icon | छपरा टुडे डॉट कॉम | #ChhapraToday.com

CWC की बैठक में कांग्रेस अध्यक्ष राहुल गाँधी ने की इस्तीफे की पेशकश, सर्वसम्मति से नामंजूर

New Delhi: लोकसभा चुनाव में करारी हार के कारणों पर मंथन करने के लिए कांग्रेस की सर्वोच्च नीति निर्धारण इकाई कांग्रेस कार्य समिति (सीडब्ल्यूसी) की बैठक शनिवार को हुई. बैठक में पार्टी अध्यक्ष राहुल गांधी ने अपने इस्तीफे की पेशकश की. जिसे CWC ने सर्वसम्मति से नामंजूर कर दिया.

सीडब्ल्यूसी की बैठक में मुख्य रूप से हार के कारणों पर विचार हुआ. इस बारे में भी चर्चा हुई कि पार्टी को किस तरह से मजबूत किया जा सकता है.

इस बैठक में राहुल गांधी के अलावा संप्रग प्रमुख सोनिया गांधी, महासचिव प्रियंका गांधी वाड्रा और कार्यसमिति के अन्य सदस्य शामिल थे. बैठक के बाद कांग्रेस नेताओं ने प्रेस वार्ता कर इसकी जानकारी दी.

गौरतलब है कि कांग्रेस को इस लोकसभा चुनाव में करारी हार का सामना करना पड़ा है. वह 52 सीटों पर सिमट गई है. 2014 के चुनाव में 44 सीटें जीतने वाली पार्टी को इस बार बेहतर की उम्मीद थी, लेकिन उसकी उम्मीदों पर पानी फिर गया.

Exit mobile version