Site icon | छपरा टुडे डॉट कॉम | #ChhapraToday.com

आईजीआई एयरपोर्ट पर 44 लाख की विदेशी करेंसी सीआईएसएफ ने जब्त की

आईजीआई एयरपोर्ट पर 44 लाख की विदेशी करेंसी सीआईएसएफ ने जब्त की

नई दिल्ली: राजधानी दिल्ली के इंदिरा गांधी इंटरनेशनल एयरपोर्ट पर सीआईएसएफ की टीम ने 44 लाख की विदेशी करेंसी बरामद की है। जिसे लगेज के अंदर फॉल्स लेयर बनाकर उसके अंदर छिपाकर ले जाने की कोशिश की जा रही थी।

सीआईएसएफ के अधिकारियों ने बताया कि जब एक हवाई यात्री आईजीआई एयरपोर्ट के टर्मिनल 3 डिपार्चर गेट पर पहुंचा तो चेकिंग एरिया में उसके हैंडबैग में डाउटफुल इमेज एक्स रे मशीन में नजर आया। इसके बाद वहां मौजूद सीआईएसएफ की टीम ने फिर उस हवाई यात्री की अलग से जांच करनी शुरू की। इलेक्ट्रॉनिक मशीन से अलग से जांच की और मौके पर कस्टम की टीम को भी बुला लिया।

जब लगेज की बारीकी से जांच की गई तो उसमें से 53200 यूएस डॉलर के अलावा दूसरी कंट्री के भी करेंसी बरामद किए गए जिसकी कीमत भारतीय रुपयों में 44 लाख रुपये बताई जा रही है। सीआईएसएफ ऑफिसर के अनुसार बरामद किए गए विदेशी करेंसी के बारे में हवाई यात्री ने कोई भी वैलिड डॉक्यूमेंट नहीं दिखाया और ना ही जांच में कोई सही जानकारी दी।

इसलिए हवाई यात्री को डिटेन किया गया और विदेशी करेंसी को जब्त कर के कस्टम ऑफिसर के हवाले कर दिया गया। अब आगे की छानबीन और जांच कस्टम की टीम करेगी जिससे पूरे मामले का पता चल जाएगा कि या विदेशी करेंसी कहां से लाई गई थी।

Exit mobile version