Site icon | छपरा टुडे डॉट कॉम | #ChhapraToday.com

मुख्यमंत्री नीतीश कुमार ने दिल्ली में ‘बिहार सदन‘ का किया शिलान्यास

New Delhi: बिहार के मुख्यमंत्री नीतीश कुमार ने बुधवार को दिल्ली के द्वारका सेक्टर-19 में नए बिहार राज्य अतिथि गृह ‘बिहार सदन‘ का शिलान्यास किया. दो एकड़ में बनने जा रहा यह भव्य भवन दिल्ली में ‘बिहार भवन‘ एवं ‘बिहार निवास‘ के बाद बिहार राज्य का तीसरा गेस्ट हाउस होगा.

मुख्यमंत्री ने वैदिक मंत्रोच्चार के बीच भारतीय परम्परा के अनुसार नारियल फोडकर शिलापट्ट का अनावरण कर बिहार सदन के भवन का शिलान्यास किया.

उन्होंने इस भवन के मॉडल का गहनतापूर्वक निरीक्षण किया. शिलान्यास के उपस्थित लोगों को संबोधित करते हुए उन्होंने कहा कि बिहार सदन आधुनिक एवं प्रगतिशील बिहार की छवि प्रस्तुत करेगा. इस भवन के निर्माण से दिल्ली में जनप्रतिनिधियों, अधिकारियों एवं बिहार के निवासियों को काफी सुविधा मिलेगी. भवन की विशेषता बताते हुए मुख्यमंत्री श्री कुमार ने कहा कि यह भवन बेसमेंट एवं भूतल के अलावा 10 फ्लोर होगा. 118 कमरा होगा. 200 लोगों के लिए कान्फ्रेंस रूम तथा 180 लोगों के लिए कैफेटेरिया रहेगा.

बिहार सदन का मॉडल

200 लोगों के लिए एक्जीविशन क्षेत्र रहेगा. ऊर्जा संरक्षण के उद्देश्य से सौर पैनल का अधिष्ठापन किया जाएगा. बिहार सदन का भव्य भवन पूर्ण रूप से भूकंपरोधी होगा.

Exit mobile version