Site icon | छपरा टुडे डॉट कॉम | #ChhapraToday.com

राष्ट्रपति ने जस्टिस एन.वी. रमना को भारत के मुख्य न्यायाधीश के रूप में शपथ दिलाई

नई दिल्ली: राष्ट्रपति रामनाथ कोविंद ने शनिवार को राष्ट्रपति भवन में जस्टिस एन.वी. रमना को भारत के मुख्य न्यायाधीश के रूप में शपथ दिलाई.

राष्ट्रपति कोविंद ने बीते 06 अप्रैल को जस्टिस रमना की नियुक्ति को मंजूरी दी थी.

इस मौके पर उपराष्ट्रपति एम वेंकैया नायडू, प्रधानमंत्री नरेन्द्र मोदी, लोकसभा अध्यक्ष ओम बिरला और केंद्रीय कानून मंत्री रवि शंकर प्रसाद भी राष्ट्रपति भवन में मौजूद रहे.

इसके साथ ही वह देश के 48वें मुख्य न्यायाधीश बन गये. उन्होंने पूर्व चीफ जस्टिस एसए बोबडे का स्थान लिया है. बोबडे का कार्यकाल 23 अप्रैल को समाप्त हुआ था.

Exit mobile version