Site icon | छपरा टुडे डॉट कॉम | #ChhapraToday.com

केंद्र सरकार ने 15 नई जातियों को ओबीसी में किया शामिल

नई दिल्ली: केंद्र सरकार ने बुधवार को हुई कैबिनेट की बैठक में ओबीसी की केंद्रीय सूची में 15 नई जातियों को शामिल कर लिया है. कैबिनेट ने इस प्रस्ताव को मंजूरी दे दी है.

प्रधानमंत्री नरेन्द्र मोदी की अध्यक्षता वाली केंद्रीय कैबिनेट की बैठक में ओबीसी की केंद्रीय सूची में 15 नई जातियों को शामिल करने और 13 अन्य जातियों में परिवर्तन को मंजूरी दी गयी है. राष्ट्रीय पिछड़ा वर्ग आयोग (एनसीबीसी) ने आठ राज्यों असम, बिहार, हिमाचल प्रदेश, झारखंड, महाराष्ट्र, मध्यप्रदेश, जम्मू-कश्मीर और उत्तराखंड के सिलसिले में कुल 28 परिवर्तनों की सिफारिश की थी.

इसके अलावा पीओके के शरणार्थियों के पुनर्वास के लिए 2000 करोड़ के स्पेशल पैकेज को मंजूरी दी गई है. कैबिनेट ने गृह मंत्रालय के प्रस्ताव को मंजूरी दे दी, ताकि 36 हजार 384 परिवारों को बढ़ी हुई आर्थिक सहायता दी जा सके.

Exit mobile version