Site icon | छपरा टुडे डॉट कॉम | #ChhapraToday.com

नागरिकता संशोधन कानून हुआ लागू, गृह मंत्रालय ने जारी की अधिसूचना

New Delhi: संशोधित नागरिकता कानून के लिए अधिसूचना जारी हो गयी है. केंद्र सरकार के द्वारा जारी अधिसूचना के साथ ही संशोधित नागरिकता कानून पूरे देश में प्रभावी हो गया.

इस कानून के अनुसार पाकिस्तान, बांग्लादेश और अफगानिस्तान से 31 दिसंबर 2014 तक भारत आए हिंदू, सिख, बौद्ध, जैन, पारसी और ईसाई समुदायों के सदस्य जिन्हें अपने देश में धार्मिक उत्पीड़न का सामना करना पड़ा है, उन्हें गैरकानूनी प्रवासी नहीं माना जाएगा, बल्कि भारतीय नागरिकता दी जाएगी.

यह असम, मेघालय, मिजोरम और त्रिपुरा के आदिवासी क्षेत्रों पर लागू नहीं होगा, क्योंकि ये क्षेत्र संविधान की छठी अनुसूची में शामिल हैं. इसके साथ ही यह कानून बंगाल पूर्वी सीमा विनियमन, 1873 के तहत अधिसूचित इनर लाइन परमिट (आईएलपी) वाले इलाकों में भी लागू नहीं होगा. आईएलपी अरुणाचल प्रदेश, नागालैंड और मिज़ोरम में लागू है.

Exit mobile version