Site icon | छपरा टुडे डॉट कॉम | #ChhapraToday.com

संसद का बजट सत्र आज से होगा शुरू, राष्ट्रपति देंगे अभिभाषण

नई दिल्ली: संसद का बजट सत्र आज से शुरू होने जा रहा है. सुबह 11 बजे राष्ट्रपति के अभिभाषण से सत्र की शुरुआत होगी. प्रणब मुखर्जी संसद भवन के सेंट्रल हॉल में दोनों सदनों को संयुक्त रूप से संबोधित करेंगे. हर साल की तरह इस साल भी राष्ट्रपति का भाषण सरकार की नीतियों और उपलब्धियों का लेखाजोखा होगा.

ऐसा पहली बार होगा जब अलग से रेल बजट पेश करने की परंपरा खत्म की जा रही है. रेलवे से जुड़े प्रावधान आम बजट में ही शामिल होंगे. नोटबंदी के फैसले के बाद और आने वाले विधानसभा चुनावों के मद्देनजर इस बजट सत्र को बेहद अहम माना जा रहा है.

बजट सत्र का पहला हिस्सा 9 फरवरी तक चलेगा जबकि दूसरा हिस्सा 9 मार्च से 12 अप्रैल तक होगा. दूसरी तरफ, विपक्षी पार्टियां सत्र के दौरान सरकार को घेरने की तैयारी कर रही हैं. कई दल बजट को चुनाव से ठीक पहले पेश किये जाने का विरोध कर रहे हैं.

Exit mobile version