Site icon | छपरा टुडे डॉट कॉम | #ChhapraToday.com

जम्मू-कश्मीर में BSF ने सांबा बॉर्डर पर खोजी पाकिस्तानी सुरंग

जम्मू: जम्मू-कश्मीर सीमा से लगे सांबा बॉर्डर पर सीमा सुरक्षा बल ने एक संदिग्ध सुरंग का पता लगाया है. बीएसएफ के सूत्रों ने बताया कि शाम करीब साढ़े पांच बजे चक फकीरा के सीमा चौकी इलाके में सुरंग रोधी अभियान के दौरान जवानों ने संदिग्ध सुरंग का पता लगाया. बीएसएफ (जम्मू) के उप महानिरीक्षक एस पी एस संधू ने कहा कि सांबा में बाड़ के पास एक सामान्य क्षेत्र में सुरंग मिली है. संधू ने संदिग्ध सुरंग की कुछ तस्वीरें साझा करते हुए कहा, “अंधेरे के कारण आगे की खोज नहीं की जा सकी. सुबह रोशनी में विस्तृत खोज की जाएगी.”.

वहीं श्री डी. के. बूरा आईजी बीएसएफ जम्मू ने इस सुरंग का पता लगाने के लिए बीएसएफ जवानों की लगन और समर्पण की सराहना की. उन्होंने कहा कि डेढ़ साल से भी कम समय में खोजी गई ये पांचवीं सुरंग है.

Exit mobile version