Site icon | छपरा टुडे डॉट कॉम | #ChhapraToday.com

लोकसभा चुनाव के लिए BJP ने जारी किया संकल्प पत्र

New Delhi:  भारतीय जनता पार्टी ने 2019 आम चुनाव के लिए सोमवार को अपन घोषणा पत्र जारी कर दिया. भाजपा ने इसे संकल्प पत्र का नाम दिया है.

घोषणा पत्र को गृहमंत्री राजनाथ सिंह ने जारी किया. उन्होंने बताया कि संकल्प पत्र में 130 करोड़ देशवासियों के आकांक्षाओं का विजन सम्मिलित किया गया है. नए भारत के निर्माण की ओर अपने कदम आगे बढ़ा रहे है. राजनाथ सिंह ने कहा कि हमारी सरकार, 60 साल के बाद किसानों और छोटे दुकानदारों को पेंशन दी जाएगी. एक लाख तक के कृषि लोन पर पांच साल तक कोई ब्याज नहीं लगेगा.

स्वर्णाक्षरों में लिखा जायेगा मोदी सरकार का 5 साल का कार्यकाल: अमित शाह   

इस अवसर पर भाजपा अध्यक्ष अमित शाह ने कहा कि मोदी सरकार के पांच साल के काम को देश के स्वर्णाक्षर में लिखा जायेगा. इस दौरान गरीबों के उत्थान के लिए बुनियादी जरूरतों को पूरा करने के लिए व्यापक स्थर पर कार्य किये गए है. बिजली, गैस चूल्हा, घर, स्वास्थ्य, सड़क, पेयजल, किसानों को सहायता जैसी सही योजनाओं को मोदी सरकार ने अपने पांच साल के कार्यकाल में किया है.

Exit mobile version