Site icon | छपरा टुडे डॉट कॉम | #ChhapraToday.com

भाजपा में शामिल हुए भोजपुरी अभिनेता रवि किशन

नई दिल्ली: भारतीय जनता पार्टी (बीजेपी) में प्रसिद्ध भोजपुरी अभिनेता रवि किशन शामिल हो गए हैं. राष्ट्रीय अध्यक्ष अमित शाह की मौजूदगी में नई दिल्ली में रवि किशन ने भाजपा का हाथ थामा.

रवि किशन के बीजेपी में शामिल होने के बारे में दिल्ली से सांसद और बीजेपी के प्रदेश अध्यक्ष मनोज तिवारी ने बताया था. तिवारी ने इस संबंध में ट्वीट भी किया था.  ट्वीट के साथ तिवारी ने रवि किशन के अपनी फोटो भी शेयर की. रवि किशन अभी फेमस टीवी सीरियल ‘भाभी जी घर पर हैं’ में किरदार निभा रहे हैं. इससे पहले उन्होंने अनेक भोजपुरी और बॉलीवुड फिल्मों में किरदार निभाया है.

17 जुलाई 1969 को यूपी में जन्मे रवि किशन ने टीवी सीरियल, बॉलीवुड फिल्मों सहित कई भोजपुरी फिल्मों में काम किया है. 2006 में ‘बिग बॉस’ में रवि किशन ने अपनी दमदार उपस्थिति से सबका दिल जीता. इसके बाद उन्होंने ‘झलक दिखला जा’ के पांचवें सीजन में भी काम किया. इसके बाद से वे लगातार बॉलीवुड में सक्रिय हैं.

Exit mobile version