Site icon | छपरा टुडे डॉट कॉम | #ChhapraToday.com

जानिए कहाँ भिखारियों ने सरकार के खिलाफ निकाला जुलूस, गुस्से का किया इजहार

कोडरमा: बिहार-झारखंड की सीमा पर स्थित कोडरमा जिला में रविवार को अविश्वसनीय नजारा देखने को मिला. जिले में पहली बार भिखारियों ने जुलूस निकाला और केंद्र एवं राज्य सरकार के प्रति अपने गुस्से का इजहार किया. जुलूस के साथ चल रहे एक गाड़ी पर लगी माईक से अपनी मांगों के बारे में भी बताया.

जुलूस में शामिल करीब एक दर्जन भिखारियों ने बाजार में अघोषित रूप से सिक्कों के चलन को बंद करने का विरोध किया. उन्होंने कहा कि सरकार की वजह से ही बाजार में दुकानदारों ने सिक्का लेना बंद कर दिया है. इससे भीख मांगकर जीवन यापन करने वाले लोगों के समक्ष भुखमरी की स्थिति आ गयी है.

इन लोगों ने कहा कि सरकार को भीख में नोट नहीं मिलते. उन्हें सिक्के ही मिलते हैं. बाजार में दुकानदार सिक्का लेकर सामान देने से मना कर देते हैं. ऐसे में उनके लिए विकट समस्या है. दिन भर घूम-घूमकर भीख मांगते हैं और जो पैसे मिलते हैं, उससे वह खाने-पीने का कोई सामान भी नहीं खरीद पाते. नहीं सकते. इन लोगों ने कहा कि भिखारियों को इस समस्या से निजात दिलाना सरकार की जिम्मेवारी है.

Exit mobile version