Site icon | छपरा टुडे डॉट कॉम | #ChhapraToday.com

दिवाली से पहले पेट्रोल-डीजल के दाम स्थिर

नई दिल्ली: दिवाली से पहले अंतरराष्ट्रीय बाजार में कच्चे तेल के दाम में नरमी का असर घरेलू बाजार में भी दिखा है। लगातार छह दिनों बाद बुधवार को पेट्रोल-डीजल के दाम स्थिर रहे। सार्वजनिक क्षेत्र के तेल विपणन कंपनियों ने दोनों ईंधनों की कीमतों में कोई बदलाव नहीं किया है। राजधानी दिल्ली में बुधवार को पेट्रोल 110.04 रुपये प्रति लीटर पर और डीजल 98.42 रुपये प्रति लीटर पर टिका रहा।

इंडियन ऑयल की वेबसाइट के मुताबिक देश के अन्य महानगरों मुंबई, चेन्नई और कोलकाता में पेट्रोल का भाव क्रमश: 115.85 रुपये, 106.66 रुपये और 110.49 रुपये प्रति लीटर रहा। वहीं, डीजल का दाम भी क्रमश: 106.63 रुपये, 102.59 रुपये और 101.56 रुपये प्रति लीटर पर स्थिर रहा। गौरतलब है कि पिछले 28 दिनों में पेट्रोल 8.85 रुपये प्रति लीटर तक महंगा हो चुका है, जबकि डीजल 30 दिनों में 9.80 रुपये प्रति लीटर महंगा हुआ है।

उल्लेखनीय है कि दुनियाभर में तेल की मांग लगातार बढ़ने से यह कोविड-19 के पूर्व स्तर के करीब पहुंच गई है। अंतरराष्ट्रीय बाजार में कारोबार की समाप्ति पर मंगलवार को इसमें गिरावट आई। ब्रेंट क्रूड की कीमत जहां 1.2 फीसदी की गिरावट के साथ 83.74 डॉलर प्रति बैरल रह गया वहीं, डब्ल्यूटीआई क्रूड भी 1.32 फीसदी लुढ़कर 82.59 डॉलर प्रति बैरल पर पहुंच गया। हालांकि, गोल्डमैन सैक्स के मुताबिक अगले साल कच्चे तेल का भाव 110 डॉलर प्रति बैरल तक जा सकता है।

Exit mobile version