Site icon | छपरा टुडे डॉट कॉम | #ChhapraToday.com

पूर्व प्रधानमंत्री अटल बिहारी वाजपेयी एम्स में भर्ती, हालत स्थिर

New Delhi: पूर्व प्रधानमंत्री अटल बिहारी वाजपेयी को नियमित स्वास्थ्य परीक्षण के लिए सोमवार दोपहर अखिल भारतीय आयुर्विज्ञान संस्थान (एम्स) में भर्ती कराया गया है.

उनके AIIMS में भर्ती होने की सूचना मिलते ही उन्हें देखने और हालचाल जानने के लिए नेताओं के पहुँचाने का सिलसिला शुरू हो गया. सबसे पहले कांग्रेस अध्यक्ष राहुल गांधी एम्स पहुंचे. राहुल गाँधी के बाद प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी समेत तमाम बड़े नेताओं एम्स पहुंचे और उनका हाल जाना. प्रधानमंत्री 50 मिनट तक रुकने के बाद रात साढ़े आठ बजे के करीब एम्स से निकल गए.

भाजपा अध्यक्ष अमित शाह, गृहमंत्री राजनाथ सिंह, स्वास्थ्य मंत्री जेपी नड्डा, लालकृष्ण आडवाणी, मुरली मनोहर जोशी भी एम्स पहुंचे.

सूत्रों के मुताबिक उन्हें यूरिन ठीक से पास नहीं होने की समस्या है. यूरिन जिस क्वांटिटी में पास होना चाहिए, उतना नहीं हो रहा है. अब आज रात वाजपेयी एम्स में ही रहेंगे. कल सुबह 9 बजे डॉक्टर मेडिकल बुलेटिन जारी करेंगे. इस बीच एम्स ने एक मेडिकल बुलेटिन जारी करते हुए कहा कि उनकी हालत स्थिर है.

Exit mobile version