Site icon | छपरा टुडे डॉट कॉम | #ChhapraToday.com

विधानसभा चुनाव: हिमाचल प्रदेश में मतदान 9 नवंबर को, मतगणना 18 दिसंबर को

New Delhi: चुनाव आयोग ने गुरुवार को हिमाचल प्रदेश विधानसभा चुनावों की तारीखों का ऐलान कर दिया. मुख्य निर्वाचन आयुक्त अचल कुमार ज्योति ने तारीखों का ऐलान किया.

68 विधानसभा सीटों के लिए 9 नवंबर को मतदान होगा. जबकि मतगणना 18 दिसंबर को होगी. निर्वाचन आयोग ने कहा कि हिमाचल प्रदेश में 7,521 मतदान केंद्रों पर वोट डाले जाएंगे. हिमाचल प्रदेश में फोटो वोटर आईडी का इस्तेमाल होगा. हिमाचल प्रदेश में आज से ही आदर्श आचार संहिता लागू हो गई है. 

हिमाचल प्रदेश में सभी 7,521 मतदान केंद्रों पर VVPAT वाली वोटिंग मशीनों का इस्तेमाल किया जाएगा. इसके साथ ही गुजरात में होने वाले चुनावों की तारीखों का ऐलान बाद में किया जाएगा लेकिन ये चुनाव भी 18 दिसंबर से पहले ही करा लिए जाएंगे. गुजरात में कुल 182 विधानसभा सीटें हैं.

Exit mobile version