Site icon | छपरा टुडे डॉट कॉम | #ChhapraToday.com

अरविन्द केजरीवाल फिर से चुने गए आम आदमी पार्टी के संयोजक

नई दिल्ली: आम आदमी पार्टी ने एक बार फिर दिल्ली के मुख्यमंत्री अरविन्द केजरीवाल को पार्टी का संयोजक चुना है. पार्टी के राष्ट्रीय परिषद की बैठक में नई कार्यकारणी का भी गठन हुआ. पार्टी की राजनीतिक मामलों की समिति का गठन किया गया. इस पैनल में अरविंद केजरीवाल के अलावा मनीष सिसोदिया, संजय सिंह, पंकज गुप्ता, कुमार विश्वास, आतिशी मर्लिन, अमानतउल्लाह, साधु सिंघ, दुर्गेश पाठक और गोपाल राय का नाम शामिल है.

पंकज गुप्ता को राष्ट्रीय सचिव और राघव चड्डा को राष्ट्रीय कोषाध्यक्ष के लिए चुना गया है. वहीं राष्ट्रीय कार्यकारिणी से छुट्टी होने के बाद इलियाज आजमी की राजनीतिक मामलों की समिति से भी छुट्टी कर दी गई है.

पार्टी ने बैठक में तय किया कि आम आदमी पार्टी के संविधान के मुताबिक हर तीन साल में पार्टी का पुनर्गठन किया जाना है. पहली राष्ट्रीय कार्यकारिणी का कार्यकाल पिछले साल नवंबर 2015 में खत्म हो गया था. उस दौरान दिल्ली के अलीपुर में राष्ट्रीय परिषद की एक बैठक हुई थी.

राष्ट्रीय कार्यकारिणी की लिस्ट में अब अरविंद केजरीवाल, मनीष सिसोदिया, कुमार विश्वास, संजय सिंह, आशुतोष, गोपाल राय, पंकज गुप्ता, यामिनी ग्रोवर, राघव चड्ढ़ा, भगवंत मान, मीरा सान्याल, राजेंद्र पाल गौतम, दुर्गेश पाठक, कनु भाई कलसारिया, अशीष तलवार, संधू सिंह, दिनेश वाघेला, राखी बिड़ला, भावना गौर, इमरान हुसैन, अमानतुल्ला खान, हरजोत बैंस, बलजिंदर कौर के नाम हैं.

Exit mobile version