Site icon | छपरा टुडे डॉट कॉम | #ChhapraToday.com

#Coronavirus: वीडियो जारी कर अभिताभ बच्चन ने लोगों को किया जागरूक

New Delhi: #CoronaVirus से इन दिनों देश समेत पूरा विश्व चिंतित है. इस खतरनाक बीमारी को फैलने से रोकने के लिए सरकार के द्वारा लगातार प्रयास किये जा रहे है. लोगों से साफ सफाई का ख्याल रखने की अपील की जा रही है. सरकार लोगों को बीमारी से बचाव के प्रति जागरूक करने के सभी जरूरी कदम उठा रही है.

ऐसे में सदी के महानायक अमिताभ बच्चन ने अपने अंदाज में लोगों को जागरूक करने की पहल की है. अमिताभ बच्चन ने अपने फेसबुक वॉल पर एक वीडियो पोस्ट कर लोगों को उसके माध्यम से जागरूक करने की पहल की है.

उन्होंने एक कविता पोस्ट की है, जिसके बोल कुछ इस तरह है-

“बहुतेरे इलाज बतावें ,जन जनमानस सब ,
केकर सुनैं, केकर नाहीं, कौन बताए इ सब ;
केयु कहिस कलौंजी पीसौ, केयु आँवला रस
केयु कहस घर म बैठो, हिलो न ठस से मस
ईर कहेन औ बीर कहेन, की ऐसा कुछ भी Carona ,
बिन साबुन से हाथ धोई के ,केहू के भैया छुओ न ;
हम कहा चलो हमौ कर देत हैं , जैसन बोलैं सब
आवय देयो , Carona-फिरोना , ठेंगुआ दिखाऊब तब !”

लोग इस वीडियो को पसंद कर रहे है. वही जागरूकता के लिए अमिताभ बच्चन के इस प्रयास की सराहना भी कर रहे है.

देखिये VIDEO

Exit mobile version