Site icon | छपरा टुडे डॉट कॉम | #ChhapraToday.com

त्रिपुरा तो झलकी है, कर्नाटक, केरल, बंगाल और ओड़िशा अभी बाकी है: अमित शाह

नई दिल्ली: पूर्वोत्तर के तीन राज्य नगालैंड, मेघालय और त्रिपुरा के चुनावी नतीजे शनिवार को सामने आए और इन नतीजों के साथ ही बीजेपी के लिए एक बड़ी खबर भी आई. त्रिपुरा में 25 साल के लेफ्ट सरकार के शासन को बीजेपी की आंधी ने उड़ा दिया. नतीजों के बाद भारतीय जनता पार्टी के राष्ट्रीय अध्यक्ष अमित शाह ने मीडिया को संबोधित किया. उन्होंने कहा कि ये जीत पीएम मोदी की विकास नीति की जीत है, हमारे लिए आज बहुत बड़ा दिन है. उन्होंने कहा कि लेफ्ट की हिंसा के खिलाफ जो बीजेपी के कार्यकर्ता शहीद हुए हैं, उनकी शहादत के कारण ही हमारी पार्टी ने सरकार बनाई.

अमित शाह ने कहा कि तीनों राज्य के कार्यकर्ताओं को बधाई देना चाहता हूं. ये जीत प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी की नीतियों की जीत है. हमारे 9 कार्यकर्ता जो वामपंथियों से लड़ाई करते हुए शहीद हुए उनके परिवारों को भी आज याद करना चाहता हूं. उन्होंने कहा कि त्रिपुरा तो झलकी है, कर्नाटक, केरल , बंगाल और ओड़िशा अभी बाकी है.

Exit mobile version