Site icon | छपरा टुडे डॉट कॉम | #ChhapraToday.com

12 अगस्त तक देशभर में सभी सामान्य ट्रेनें रद्द, किराया होगा रिफंड

NewDelhi: भारतीय रेल ने 12 अगस्त तक सभी सामान्य ट्रेनों के परिचालन को बंद करने का ऐलान किया है. यात्रियों को पूरा किराया रिफंड किया जाएगा. कोरोनावायरस के बढ़ते संक्रमण को देखते हुए यह फैसला लिया गया है. रेलवे के इतिहास में यह पहली बार है जब इतने लंबे समय तक सामान्य रेल सेवा बाधित रही है.
1 जुलाई से 12 अगस्त तक के सभी टिकट कैंसिल किए जाएंगे और इसका फुल रिफंड किया जाएगा. टिकट कैंसिलेशन से जुड़े आदेश पहले ही जारी कर किए जा चुके हैं. रेलवे द्वारा जारी आदेश में कहा गया कि 1 जुलाई से 12 अगस्त तक के बीच यात्रा के लिए सभी नियमित ट्रेनों की बुक की गई टिकट रद्द कर दी गई है. सारी राशि यात्रियों को लौटा दी जाएगी
वहीं दूसरी तरफ रेलवे ने जो स्पेशल ट्रेनें शुरू किया वह यथावत चलती रहेंगी. उसमें कोई बदलाव नहीं किया जाएगा. अभी तक सामान्य रेल सेवाएं सिर्फ 30 जून तक बंद थी. लेकिन नए आदेश के अनुसार अब यह 12 अगस्त तक रेगुलर ट्रेनें बंद रहेंगी.
Exit mobile version