Site icon | छपरा टुडे डॉट कॉम | #ChhapraToday.com

यूपी: अखिलेश ने चाचा शिवपाल समेत 4 मंत्र‍ियों को हटाया

लखनऊ: मुख्यमंत्री अखिलेश यादव ने रविवार को विधायकों की बैठक बुलाई. बैठक में बड़ा फैसला लेते हुए शिवपाल समेत 4 मंत्रियों को कैबिनेट से हटा दिया. शिवपाल के अलावा मंत्रिमंडल से नारद राय, ओम प्रकाश सिंह और शादाब फातिमा को बाहर का रास्ता दिखाया गया है. अखिलेश ने अमर सिंह की करीबी जया प्रदा को यूपी फिल्म डेवलपमेंट काउंसिल से भी हटा दिया है.

इसके अलावा अखिलेश ने बैठक में कहा कि जो भी अमर सिंह के साथ है, उनको हटाया जाएगा. जिस व्यक्ति ने पार्टी में झगड़े पैदा किए उनको माफी नहीं दी जाएगी. बैठक में शिवपाल सर्मथकों को नहीं बुलाया गया था. बैठक में किसी को भी फोन ले जाने की अनुमति नहीं दी गई थी. इस बैठक में शामिल होने के लिए 16 एमएलए और 6 एमएलसी को न्योता नहीं भेजा गया. मुलायम सिंह यादव ने सोमवार को मीटिंग बुलाई है. सभी विधायकों, एमएलसी, मंत्री, पूर्व सांसद, पूर्व विधायक, ब्लॉक प्रमुख और सभी प्रत्याशियों को बुलाया गया है. अखिलेश यादव भी बैठक में हिस्सा लेंगे.

अमर सिंह पर अखिलेश ने कहा कि ये आदमी पिता और पुत्र को लड़ाना चाहता है. ये बीजेपी से मिला हुआ है. नेताजी के खिलाफ जिसने भी कुछ कहा है मैं हमेशा खिलाफ रहा हूं. मैं अपने पिता का उत्तराधिकारी हूं. पार्टी टूटने नहीं दूंगा.

Exit mobile version