Site icon | छपरा टुडे डॉट कॉम | #ChhapraToday.com

भारतीय वायु सेना से रिटायर हुआ ‘करगिल का हीरो’ Mig-27

नई दिल्ली: तीन दशक से अधिक की उल्लेखनीय सेवा के बाद, भारतीय वायु सेना का मिग-27 लड़ाकू विमान रिटायर हो गया. वायु सेना स्टेशन जोधपुर से एक भव्य समारोह में Mig 27 को डीकमीशन किया गया.

आकाश का बॉस Mig-27 ने कारगिल युद्ध में अहम भूमिका निभाई थी. Mig-27 4000 किलो के हथियार ले जा सकता है. MiG-27 भारतीय वायु सेना के बेड़े में 1985 में शामिल किया गया. यह अत्यंत सक्षम लड़ाकू विमान ज़मीनी हमले की क्षमता का आधार रहा है.

वायु सेना के सभी प्रमुख ऑपरेशन्स में भाग लेने के साथ मिग-27 नें 1999 के कारगिल युद्ध में भी एक अभूतपूर्व भूमिका निभाई थी.

Adieu MiG 27 indian air force

 

Exit mobile version