Site icon | छपरा टुडे डॉट कॉम | #ChhapraToday.com

आधार से जुड़े ई-मेल और मोबाइल नम्बर को करें वेरीफाई

नई दिल्ली: आधार धारक अब अपने आधार से जुड़े मोबाइल नंबर और ईमेल आईडी को वेरीफाई कर सकते हैं। यह सुविधा आधिकारिक वेबसाइट और एमआधार एप के माध्यम से उपलब्ध है।

इलेक्ट्रॉनिक्स एवं आईटी मंत्रालय की ओर से जारी वक्तव्य के अनुसार अक्सर लोगों को यह ध्यान नहीं रहता कि उनका कौन सा मोबाइल नंबर और ईमेल आईडी आधार से जुड़ा है। इसके कारण उन्हें लगता है कि कहीं उनका ओटीपी दूसरे के नंबर पर ना चला जाए। इसी चिंता को दूर करने के लिए यह सुविधा प्रदान की गई है।

इसके माध्यम से यह जानकारी भी उपलब्ध कराई जाएगी कि अगर मोबाइल नंबर आधार से नहीं जुड़ा है तो उसे कैसे चरणबद्ध तरीके से जोड़ा जा सकता है।

वक्तव्य के अनुसार आधार से जुड़े ईमेल और मोबाइल नंबर को अपडेट करने के लिए निकटतम आधार केंद्र जाया जा सकता है।

Exit mobile version